भोपाल : डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज़ होते ही न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी बवाल मचा है। मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि अगर फिल्म के पोस्टर वापस नहीं लिए गए तो फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जा सकता है।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ‘काली’ के पोस्टर पर कहा है कि ये आपत्तिजनक है। मैं इस पर एफआईआर कराने के लिए कहूंगा और इस पर विचार किया जाएगा कि प्रदेश में यह फिल्म प्रतिबंधित कैसे हो। अगर फिल्म के पोस्टर तत्काल नहीं हटाए गए तो हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा की इसमें हमारी काली माता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। मैं निर्देशक से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह हमारे देवी-देवताओं पर ही फिल्म क्यों बनाती हैं ? उनमें हिम्मत है तो किसी और धर्म के देवी-देवता पर फिल्म बनाकर दिखाएं।
गौरतलब है कि फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। 2 जुलाई को इस पोस्टर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया।
वहीं, इस मामले में फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने उन पर धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया। इसके साथ ही UP में भी लखनऊ, गोंडा और लखीमपुर में लीना के खिलाफ तीन केस दर्ज किया गया है।