ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह बताए, किस शुभ मुहूर्त में छोड़ेंगे पार्टी – नरोत्तम मिश्रा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राम जन्मभूमि अयोध्या में भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रदेश में सियासत का माहौल बना हुआ हैं।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इसको लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं। दिग्विजय सिंह द्वारा लगातार यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि अशुभ मुहूर्त में राम जन्मभूमि का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा हैं। वहीं, उन्होंने राम मंदिर के समर्थन की बात कही हैं।
लेकिन इन सबके बीच अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह का घेराव किया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह के सवालों का जोरदार पलटवार किया हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि – करोड़ों राम भक्तों की आस्था से खेलने के बजाय ज्योतिषाचार्य दिग्विजय सिंह जी को कुछ और शुभ मुहूर्त निकालने के सुझाव…अगला कौन नेता हताश होकर कांग्रेस छोड़ेगा ? पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? वो खुद किस मुहूर्त में पार्टी छोड़ेंगे ?
बता दे कि राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई हैं।