BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा कायम, ग्वालियर संभाग में एक तरफा चली! CM ने किया ये काम

मध्यप्रदेश/भोपाल : बुुुधवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को जिलों का जो प्रभार दिया हैैं। उसको देखकर स्पष्ट होता है कि ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एकतरफा चली है, क्योंकि इस संभाग के महत्वपूर्ण जिलों में जहां सिंधिया का दखल हैं।

उनमें सिंधिया समर्थक उन मंत्रियों को प्रभार दिया गया है जो कांग्रेस छोड़कर उनके साथ बीजेपी में आए थे। बता दे कि 17 वर्षों तक जिस गुना संसदीय क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद रहे ,उसके तीनों जिलों में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को ही प्रभार मिला हैं।

इसके अलावा ग्वालियर के मंत्री एवं सिंधिया के नाम की माला जपने वाले उनके कट्टर समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर को गुना एवं अशोकनगर का प्रभार दिया हैं। 

जबकि, सिंधिया के गृह नगर ग्वालियर की बात करें तो सिंधिया के सबसे करीब एवं सबसे पुराने विश्वशनीय मंत्री तुलसी सिलावट को यहां की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 

वहीं, शिवपुरी का प्रभार महेंद्र सिंह सिसोदिया को दिया गया है। 

इन चारों जिलों में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के प्रभारी मंत्री बनने से यह लगभग स्पष्ट होता है। कि कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी सिंधिया ग्वालियर संभाग के बड़े क्षत्रप के तौर पर उभर कर सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version