भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही कमलनाथ ने सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, और उनके पुराने मामलों की जांच शुरू कर दी थी। मालूम हो कि सिंधिया के खिलाफ एक मामले में ईओडब्ल्यू जांच कर रही थी।लेकिन कमलनाथ सरकार गिरते ही प्रदेश की कमान शिवराज के हाथों में आई। जिसके बाद शिवराज ने सिंधिया को एक बड़ा तोहफा दिया हैं। बता दे कि अब उस केस में ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्लिनचीट मिल गई हैं। साथ ही ईओडब्ल्यू ने उस केस को भी बंद कर दिया हैं।
वहीं, कमलनाथ सरकार गिरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से पॉवर में आ गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास फिलहाल कोई पद तो नहीं है लेकिन ग्वालियर-चंबल में इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद का ही हो रहा हैं।
दरअसल, कांग्रेस से बगावत करने के बाद कमलनाथ ने ग्वालियर और गुना कलेक्टर के साथ ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त का तबादलता कर दिया था। लेकिन सत्तापरिवर्तन और शिवराज के मुख्यमंत्री बनते ही सिंधिया के पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति ग्वालियर में शुरू हो चुकी हैं।