सभी खबरें

भाजपा में शामिल हुई कांग्रेस विधायक को लेकर "महाराज" का बड़ा बयान 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शुक्रवार को बुरहानपुर (Burhanpur) के नेपानगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर (Congress MLA Sumitra Devi) ने इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गई। जिसके बाद कांग्रेस में खलबली और प्रदेश में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया हैं। जहां बीजेपी (BJP) ने इसे कांग्रेस के अंदर टूटन करार दिया। तो वहीं, राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) का बयान सामने आया।

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट के माध्यम से सुमित्रा देवी के इस फैसले को सही बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि – मध्य प्रदेश के नेपानगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर जी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा परिवार में शामिल होने पर उनका स्वागत करता हूँ। एक और विधायक द्वारा प्रदेश हित मे लिया गया सही निर्णय।

वही एमपी बीजेपी (MP BJP) ने ट्वीट कर लिखा है कि अच्छा हुआ कि कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) जल्दी विदा हो गई। जिनसे अपना घर ही नहीं सम्भल पा रहा, वो न जाने प्रदेश का क्या हाल करते? फ़िरसे तय था बंटाधार। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button