नई दिल्ली – मप्र भाजपा के दिग्गज नेता और राजयसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो G-23 के लोगों की पीड़ा नही समझ सकते है, वो देश की जनता का दर्द कैसे समझेंगे। दरअसल, बुधवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान काफी हंगामा हुआ। वित्त विधेयक के चर्चा के दौरान जब विपक्ष ने 15- 15 लाख की बात उठाई तो सिंधिया भड़क गए, और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को जमकर लताड़ लगाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा मुंह मत खुलवाना, 15 लाख रुपये की बात करेंगे तो मैं महाराष्ट्र की बात करूंगा।
सिंधिया ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में जो रिपोर्ट आ रही है आपकी सरकार की, नहीं तो मैं शुरु हो जाउंगा की 100 करोड़ रुपया गृह मंत्री द्वारा लिया जा रहा है, पब और रेस्टोरेंट से 100 करोड़ की वसूली हो रही थी, वो भी गृह मंत्री द्वारा। पहले 100 करोड़ रुपये का हिसाब दें। ये तो सिर्फ मुंबई शहर का हैं।
इस दौरान सिंधिया ने मोदी सरकार की तारीफ भी की। हालांकि, जब सिंधिया ने अपनी बात रखनी चाही तो विपक्षी दल ने रोक टोक की, जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। कोरोना संकट का असर सभी लोगों पर असर पड़ा है लेकिन कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने इस वैश्विक महामारी के बावजूद ना केवल रिफार्मर्स की झड़ी लगाई बल्कि जरूरतमंदों की भी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सीधा उनकी जेब तक पैसा पहुंचाया। संसाधन में जरूर कुछ कमी रह गई हो लेकिन हमारी सरकार ने संबल देने में कोई कमी नहीं रखी।