भिंड जिले के लहार कस्बे में पत्रकार को पांच लोगों ने जमकर पीटा
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार कस्बे में शनिवार की शाम एक पत्रकार को पांच लोगों द्वारा जमकर पीटे जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, यह घटना शनिवार 28 तारीख सब्जी मंडी लहार की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो वहां उपस्थित लोगों द्वारा बनाया गया था जो कि अब वॉयरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार रिपुदमन सिंह शनिवार की शाम किसी काम से घर से जा रहा था । इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए पांच लोगों द्वारा उन्हें रोक लिया गया और पाइप से पिटाई की । बचने के प्रयास में रिपुदमन जमीन पर गिर गए। इसी दौरान एक और युवक आया और उसने पत्रकर रिपुदमन को लातों से मारा |
In shocking visuals from Bhind a local journalist was beaten up by a group of masked goons, what about journalists protection act sir @OfficeOfKNath @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj @BJP4MP @pcsharmainc @jitupatwari @nstomar @ndtvindia pic.twitter.com/0OLDfuz3jX
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 30, 2019
घटना को अंजाम देने के पश्चात् अज्ञात युवक मौके से फरार हो गया । इसके तहत, पुलिस द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, रिपुदमन ने कहा है कि उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। ना बीते दिनों में किसी से किसी प्रकार का विवाद हुआ है।
।