आयकर विभाग के चंगुल से नहीं बच सकते IAS जोशी दंपति, बेनामी प्राधिकरण ने 100 से ज्यादा संपत्ति को कुर्क करने का आदेश किया जारी

आयकर विभाग के चंगुल में फंस चुके हैं IAS जोशी दंपति, बेनामी प्राधिकरण ने 100 से ज्यादा संपत्ति को कुर्क करने का आदेश किया जारी

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :–  आयकर विभाग के चंगुल में आए आइएएस जोशी दंपति की 100 से ज्यादा संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है. 

 बेनामी प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है. मध्य प्रदेश के बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी और टीनू जोशी के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था.  फरवरी 2010 में छापा मारने के बाद आयकर विभाग को सरकारी आवास से 3 करोड रुपए मिले थे जिसे जप्त कर लिया गया था.

बेनामी प्राधिकरण से आदेश मिलने के बाद लगभग 50 करोड़ की 200 एकड भूमि, आवासीय भूखंड, फ्लैट आदि को अब आयकर विभाग नीलाम करने की कार्रवाई करेगा। छापामारी के दौरान आयकर विभाग को दंपति जोशी के सरकारी आवास से कई अवैध दस्तावेज भी मिले थे. इस पूरे मामले में फेथ क्रिकेट एकेडमी की दी गई जमीन शामिल है. 

 बेनामी संपत्ति मामले में इस कार्रवाई को सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. 

Exit mobile version