सभी खबरें
जॉनसन एंड जॉनसन के कोविड वैक्सीन के सिंगल डोज को भारत में मिली मंजूरी
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीेन को भारत में अप्रूवल मिल गया है स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया कि जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है. यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को मजबूत करेगी. जॉनसन और जॉनसन के अलावा देश में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड, हैदराबाद के भारत बायोटेक की कोवैक्सिन,रूस की स्पूतनिक-V और ब्रिटेन की मॉडर्ना की वैक्सीन भी शामिल है।
J&J की वैक्सीहन को 2 से 8 डिग्री तापमान के बीच स्टोर कर सकते हैं। खुल चुके वायल्सस 9 डिग्री से 25 डिग्री तापमान के बीच 12 घंटे तक रखे जा सकते हैं।