अधर में लटकी शिक्षकों की नियुक्ति, राजनीति शुरू, जीतू पटवारी ने कहा “क्या आदतन घोषणा वीर अपना वादा निभाएंगे?
- चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर सियासत
- जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
- ट्वीट कर कहा ” क्या घोषणा वीर शिवराज निभाएंगे अपना वादा“
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों के मुद्दे ने सियासी रंग ले लिया है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनदर्शन कार्यक्रम के समय कहा था कि सोमवार से चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वह सोमवार यानी कि 20 सितंबर अब बीत चुका है.
पर चयनितों नेताओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि चयनित शिक्षकों को यह निर्देश दिए गए थे कि उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है पर फिर दोबारा से स्थगन का लेटर चस्पा कर दिया गया.
सरकार द्वारा यह बात भी नहीं बताई गई थी किन वजहों से पहले उपस्थिति दर्ज कराने की बात की गई और फिर उसे स्थगित कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर भड़का चयनित शिक्षकों का गुस्सा:-
चयनित शिक्षक हर तरह से अपनी भर्ती की मांग कर रहे हैं सोशल मीडिया पर स्थगन के आदेश के बाद चयनित शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ जीतू पटवारी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है – “30 सितंबर तक 30 हजार रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी! डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है! केवल स्कूल आवंटन/पदस्थापना आदेश शेष हैं.”
क्या आदतन घोषणा'वीर,
शिव'राज अपना वादा निभाएगा?
देखें जीतू पटवारी का ट्वीट:-
https://twitter.com/jitupatwari/status/1440141150438842383?s=19
चयनित शिक्षक परेशान हैं. उन्हें सरकार की बातों पर अब बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि सरकार जुमलेबाजी कर ना छोड़े और पोर्टल पर अपडेट करें.
बताते चलें कि कई चयनित शिक्षकों ने आर्थिक संकट से जूझते जूझते आत्महत्या भी कर ली.
मृतक चयनित शिक्षकों को लेकर पीसी शर्मा ने की अनुकंपा नियुक्ति की मांग:–
प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने मृतक चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार से अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है.
चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है आगे देखना होगा कि सरकार का क्या रवैया रहता है.