जब JEE और NEET की परीक्षाएं हो सकती हैं, तो मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों नहीं? :- जीतू पटवारी

जब JEE और NEET की परीक्षाएं हो सकती हैं, तो मध्य प्रदेश में उपचुनाव क्यों नहीं? :- जीतू पटवारी

 NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब JEE और NEET की परीक्षाएं हो सकती हैं, तुम मध्य प्रदेश में उपचुनाव को क्यों रोक रखा गया है. 

 जब परीक्षाएं कराई जा रहे हैं तो उपचुनाव भी कराया जाए

जीतू पटवारी ने ट्वीट में कहा कि जब NEET_JEE की परीक्षा समय पर करवाना आवश्यक है तो मध्यप्रदेश के उपचुनाव भी समय क्यों नहीं..?

– चुनाव होते ही परिणाम घोषित हुए कि शिवराज जी जाएंगे कमलनाथ जी आएंगे..।

https://twitter.com/jitupatwari/status/1298828400388268034?s=19

 जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि उन्हें गद्दार शब्द से नफरत है पर मध्य प्रदेश की जनता

Exit mobile version