ताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़राज्यों से
झारखंड : हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द, अगर गई कुर्सी, तो इनको बनाया जा सकता है CM
झारखंड : झारखंड के CM हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल रमेश बैस ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से राय ली थी। उन्होंने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयोग के लीगल एक्सपर्ट व अन्य बड़े अधिकारियों से भी बात की, उसके बाद फैसला लिया।
दरअसल, हेमंत सोरेने के CM रहते हुए खदान लीज का पट्टा लेने के मामले में चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्यपाल से सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद राज्यपाल ने बड़ा फैसला लेते हुए सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा कर दी है।
हालांकि सोरेन को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने के मामले में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। राजभवन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा। संभवतः शनिवार को इसके जारी होने की संभावना है।
वहीं, सूत्रों की मानें तो अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी गई तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
बता दे कि शुक्रवार को सुबह सीएम हाउस में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक मौजूद रहेंगे, जहां मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।