झारखंड सरकार ने किया श्वेत पत्र जारी करने का वादा पूरा, अब हेमेंत सोरेन करेंगे बजट का हिसाब साझा
झारखंड सरकार ने किया श्वेत पत्र जारी करने का वादा पूरा, अब हेमेंत सोरेन करेंगे बजट का हिसाब साझा
झारखंड की नई सरकार ने शपथ ग्रहण के ठीक बाद ही कहा था कि राज्य की आर्थिक हालत ठीक नहीं है और सरकारी खजाना लगभग खाली हो चुका है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्वेत पत्र जारी करने का भी वादा किया था. और सोरेन सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए झारखंड विधानसभा में सरकार ने श्वेत पत्र पेश कर दिया है. बता दें कि इसे तैयार करने के लिए सरकार ने पांच सदस्यों की एक समिति का गठन किया था जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ- साथ वित्तीय मामलों के जानकार हरिश्वर दयाल को शामिल किया गया था. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. श्वेत पत्र के जरिए सरकार अपने सभी विभागों के खर्च और आय की पूरी जानकारी साझा करेगी. इसमें सभी तरह की आय की जानकारी शामिल है. इतना ही नहीं इस श्वेत पत्र के जरिए सरकार ये भी बताएगी कि किसी खास योजना के लिए सरकार ने कितना बजट आवंटित किया था और उस पर वास्तविक खर्च कितना हुआ है.