महाराष्ट्र मॉब लिंचिंग पर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, कहा- समाज में लिंचिंग……

महाराष्ट्र मॉब लिंचिंग पर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, कहा- समाज में लिंचिंग……

मशहूर लेखक जावेद अख्तर का महाराष्ट्र लिंचिंग मामले पर ट्वीट सामने आया है बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में एक ड्राइवर सहित दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वही जावेद अख्तर का ट्वीट सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है.

क्या किया जावेद अख्तर ने ट्वीट

जावेद अख्तर ने लिखा “जो भी दोनों सिद्धपुरुषों और उनके चालक की लिंचिंग के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. सभ्य समाज में लिंचिंग जैसे जघन्य अपराध के लिए कोई जगह या कोई सहिष्णुता नहीं होनी चाहिए.” बता दें कि प्रदेश सरकार ने 16 अप्रैल को हुई इस वारदात में पहले ही उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

 

Exit mobile version