Kashmir : दो आतंकियों के साथ पुलिस के DSP हिरासत में, हथियार और गोला बारूद भी बरामद

जम्मू कश्मीर – जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है, जहां पुलिस ने दो आतंकियों के साथ पुलिस के एक डीएसपी को हिरासत में लिया हैं। घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की हैं। बताया जा रहा है कि सेना और पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान डीएसपी को हिरासत में लिया गया। कहा जा रहा है कि आतंकवादी और पुलिस दोनों एक ही कार में बैठे हुए थे। पुलिस ने कार को रोककर दोनों आतंकियों को गिफ्तार कर लिया, साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान DSP के घर से कुछ हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गए हैं। बता दे कि हिरासत में लिए गए डीएसपी की तैनानी श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थी।

उधर, पुलिस ने इस मामले को लेकर अब कोई बयान नहीं दिया हैं। आतंकियों के साथ मौजूद डीएसपी गाड़ी में क्यों बैठे थे, इस बात को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऐसा रणनीति के तहत किया गया हैं। फ़िलहाल पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version