सभी खबरें

Kashmir : आतंवादियों ने बनाया एप्पल प्लान , सेना पर हमले की तैयारी

Kashmir : जम्मू कश्मीर से फिर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जांच एजेंसियों (Security Agency) के हवाले से एक खबर आयी है जिसके अनुसार आने वाले 26 जनवरी (Republic Day) को सेना के काफिले पर बड़ा फिदायीन हमला हो सकता है। आतंकियों ने यह प्लान सेव के बाग़ में बनाया है जिसका नाम 'एप्पल प्लान ' (Apple Plan) रखा गया है । खुफिया इनपुट के मुताबिक कई विदेशी आतंकवादियों (Terrorist) ने जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन की मदद से हमले का प्लान तैयार किया है। ये आतंकी कश्मीर में सुरक्षा बलों(Security Forces) के कैंप(camp) पर फिदायीन हमला कर सकते हैं।

 

घाटी में तबाही लाना चाहते हैं
जानकारी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन (Afhgani) के नए कमांडर (commander)अबू मलिक और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मंसूरी समेत कुल 10 आतंकवादियों ने संयुक्त बैठक की और घाटी में तबाही का प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक आतंक के पोषण करने वाले लोगों ने कश्मीर में पुलवामा के एक सेब के बागान में बैठक कर फिदायीन हमले का प्लान तैयार किया है। खबर है कि इस बैठक में यासिर पारे नाम का जैश का आतंकी भी शामिल था।

 

खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कश्मीर में मौजूद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट (Alert) कर दिया गया है। बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबल कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीँ मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। वहीं इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। त्राल के जांद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस के पास एक विशिष्ट जानकारी थी। क्षेत्र की घेराबंदी कर खोजी अभियान चलाया गया जिसके दौरान एक घर में छिपे आतंकवादियों के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

कश्मीर में यह दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़ की घटना है। इससे पहले शोपियां में सोमवार को भी 3 आतंकवादी मारे गए थे। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर वसीम, आदिल बशीर और जहांगीर शामिल था।घाटी में 4 सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले सहित वसीम 8 लोगों की हत्या में शामिल था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button