जयवर्धन सिंह पर एक बार फिर से मंडराया कोरोना का खतरा! ट्वीट कर दी जानकारी

जयवर्धन सिंह पर एक बार फिर से मंडराया कोरोना का खतरा! ट्वीट कर बताई अपनी स्थिति

 कांग्रेस के दिग्गज नेता जयवर्धन सिंह एक बार फिर से कोरोना के लक्षण पाए जाने के कारण अस्पताल में भर्ती थे . 
 इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट 6 तारीख़ को negative आ गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद मुझे पुनः कोरोना के लक्षण महसूस हुए जिसके कारण मैं 9 तारीख़ को सुबह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हो गया था। 
राघौजी महाराज की कृपा से मैं अब वापिस घर आ चुका हूँ और अगले हफ़्ते तक राघौगढ़ पहुँच सकता हूँ।

 मध्यप्रदेश में फिर फैला कोरोना:- 

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती हुई नज़र आ रहीं हैं। बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामले कम सामने आ रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर इसमें तेज़ी दिख रहीं हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना संंक्रमितों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला हैं।

दरअसल, दीवाली के कारण प्रदेश के सभी शहरों में खरीदारी चरम पर रही। खासकर इंदौर और भोपाल में ना सिर्फ फुटकर बल्कि थोक बाजारों में भी चमक देखी गई। यही कारण है कि एक बार फिर कोरोना ने यहां अपनी पकड़ बना की हैं। 

राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 231 नए मरीज सामने आए हैं। यहां अब कोरोना के कुल 28360 मरीज हो गए हैं। वहीं, अब तक कोरोना से 502 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1867 पर पहुंच गई हैं। 

बता दे कि 31 अक्टूबर तक भोपाल में कोरोना के कुल 24 हज़ार मामले थे। लेकिन 15 दिन के भीतर भोपाल में 3 हज़ार से ज्यादा मरीज मिले हैं। 

इधर, बुधवार को इंदौर में ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके अलावा इंदौर के खाद्य मिठाई व्यापारी के भी कर्मचारी और परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

भोपाल-इंदौर में कोरोना के नए मामले आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं। 

Exit mobile version