भोपाल- राजधानी के भोपाल स्थित एमपी नगर में महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है। जिसमें सौरभ मिश्रा नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
- दिल्ली से एक महिला पत्रकार भोपाल स्थित पिक्चर्स क्लब में स्टिंग ऑपरेशन के लिए आई थी .
- पर वहां पर उनके साथ बदतमीजी की गई, जिस पर मामले की जांच की जा रही है ।
- साथ ही साथ मामले में तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
छेड़छाड़ के साथ बरसाए लात घूसे
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला पत्रकार रविवार को पिचर क्लब में गई थी । जहाँ पर वह नशे में धुत युवक और युवतियों का स्टिंग करना चाहती थी। वह वहां जाकर वीडियो बनाने लगी जिसे देख कर क्लब के मैनेजर ने महिला को वीडियो बनाने से मना किया पर महिला नहीं मानी और वीडियो बनाते रही, जिसके बाद मैनेजर ने बाउंसर के साथ मिलकर महिला को धक्का देकर बाहर निकाल उनके साथ हाथापाई भी की ।
केस 15 दिन बाद हुआ दर्ज क्या था कारण ?
- टीआई मनीष राय ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन में सिर्फ धक्का देकर बाहर निकालने का जिक्र था ।
- जिस कारण केस दर्ज नहीं किया गया
- मारपीट और छेड़छाड़ की बात बयान के दौरान सामने आई है जिस कारण केस दर्ज होने में समय लगा।