सभी खबरें
जहांगीरपुरी हिंसा Live : अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने के लिए निकले बुलडोजर, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी। इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है।
इसे देखते हुए जहांगीरपुरी में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। ताकि कानून व्यवस्था बनाई जा सके।
बुलडोजर अब जहांगीरपुरी के लिए निकल चुका है। वह कुछ देर में वहां पहुंच जाएगा। बताया गया है कि फुटपाथ, सड़क पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
इससे पहले इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि क्या किसी आरोपी के घर को भी वहां गिराया जाएगा? लेकिन अब इस शंका को दूर किया गया है। नगर आयुक्त संजय गोयल खुद इस मौके पर जहांगीरपुरी में मौजूद रहेंगे।