सभी खबरें

जबलपुर : देखें video  टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत 

जबलपुर : देखें video  टैंकर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत 
 सिवनी में भीषण हादसा, , सीसीटीवी में कैद हुई घटना
 अलोनिया टोल प्लाजा में सोमवार शाम हुआ भीषण सड़क हादसा 

    देखें video –  https://fb.watch/2xpNdr6sJ5/
 द लोकनीति डेस्क जबलपुर 
 जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे (क्र.44) पर बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया टोल प्लाजा में 21 दिसंबर सोमवार की शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार कार टोल में खड़े एक टैंकर में जा घुसी।भीषण सड़क हादसे में कार में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं व दो पुरूष हैं। मृतक व घायल एक ही परिवार है।
तीन घायलों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार क्र. केआर 52 एन 0908 में सवार पटेल परिवार बनारस (उत्तर प्रदेश) से कर्नाटक के बैंगलुरू निरमंगला क्षेत्र लौट रहे थे। भीषण सड़क हादसा टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कार वाहन को विजय बहादुर पटेल चला रहा था।

चकनाचूर हो गई कार
कार की रफ्तार इतनी तेज दी थी कि टक्कर के बाद कई टन वजनी टैंक वाहन आगे दौड़ गया। भीषण हादसे से टोल प्लाजा में मौजूद कर्मचारी कुछ देर के लिए सहम गए। दर्दनाक हादसे में कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। बाद में टोल कर्मचारियों ने कार के पास पहुंचकर मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। एंबूलेंस वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंचे बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर व पुलिस बल ने केन की मदद से दुघर्टनाग्रस्त कार वाहन को टोल प्लाजा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू की।
इनकी हुई मौत
मृतकों में पति-पत्नी व बेटे सहित परिवार के पांच लोग शामिल है। मृतकों में तीन महिलाएं व दो पुरूष की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में सरिता पति विजय बहादुर पटेल, विजय बहादुर पुत्र हीरालाल पटेल, अजय कुमार पुत्र विजय बहादुर, राधा पत्नी पकंज पटेल सहित एक अन्य महिला शामिल है। वहीं कार में सवार चंदना पुत्री विजय बहादुर (20), श्रेया पुत्री सुरेंद्र पटेल (9) व प्रखर पुत्र पंकज पटले (4) को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां घायलों का इलाज जारी है। बनारस से पटेल परिवार कार से वापस कर्नाटक लौट रहा था। अलोनिया टोल प्लाजा में खड़े टैंकर में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है। तीन गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। स्वजनों ने संपर्क किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button