जबलपुर : वेटरनरी कॉलेज कैंपस में तेंदुए की दस्तक ,वन विभाग ने की पूरे क्षेत्र की घेराबंदी
- वन विभाग के अमले ने उक्त क्षेत्र में तेंदुए के गुर्रराने की आवाजें सुनी,
- जिसके बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है
- वन विभाग के अधिकारियों को दो चिंताए सता रही हैं एक तो तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में लिहाजा वह किसी पर हमला न कर दे
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
सिविल लाइन स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में रविवार की सुबह देखा गया तेंदुआ आज एनिमल हॉउस के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के पास लोकेट हो गया है। वन विभाग के अमले ने उक्त क्षेत्र में तेंदुए के गुर्रराने की आवाजें सुनी,जिसके बाद पूरे क्षेत्र
की घेराबंदी कर ली गई है। लेकिन तेंदुआ उक्त क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ मूमेंट कर रहा है,जिसके चलते वन विभाग के अमले को उसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि काफी देर तक उक्त पूरे क्षेत्र में सर्चिग किए जाने के बाद भी जब तेंदुआ नजर नही आया तो, दोपहर को रेस्क्यू आपरेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। वन विभाग अब उक्त क्षेत्र में कैमरे लगाएगा। वन विभाग के अधिकारियों को दो चिंताए सता रही हैं एक तो तेंदुआ आबादी वाले क्षेत्र में लिहाजा वह किसी पर हमला न कर दे। वहीं तेंदुए का सुरक्षित रेस्क्यू। यहां उल्लेखनीय यह कि आज सुबह तेंदुए के पर्ग मार्क भी डीन बंगले में देखे गए थे। वहीं रविवार की देर रात जबलपुर डीएफओ अंजना सुचिता तिर्की के निर्देशन में सर्किट हाउस में मॉनीटर कर रही टीम को भी तेंदुए की मूवमेंट मिली थी, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन करने की पूरी तैयारी कर ली थी। सुबह से ही वन विभाग की चार दर्जन टीमें वेटरनरी कॉलेज कैंपस, सर्किट हॉउस में सर्चिग में जुटी रहीं। साथ ही रेस्क्यू सहित सारा अमला सर्किट हॉउस में तैनात हैं। वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ. शर्मा व उनके परिजनों ने बताया कि उनके बंगले के आसपास करीब 2 बजे कुछ आहट हुई थी, जिसके कैंपस में पालतू कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। ठीक इसके बाद सर्किट हॉउस में तेंदुए की मूवमेंट दिखाई दी।