सभी खबरें

जबलपुर : समर्थ भैया जी सरकार 74 दिनों से बिना अन्नाहार के कर रहे हैं सत्याग्रह,  मां नर्मदा को बचाने भक्तों ने निकाली रैली

जबलपुर : समर्थ भैया जी सरकार 74 दिनों से बिना अन्नाहार के कर रहे हैं सत्याग्रह,  मां नर्मदा को बचाने भक्तों ने निकाली रैली

  • सत्याग्रह के समर्थन में पहुंचे हजारों भक्तों 
  • समर्थ भैया जी सरकार 74 दिनों से बिना अन्नाहार के कर रहे हैं सत्याग्रह

 द लोकनीति डेस्क जबलपुर
 मां नर्मदा जल हर क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण और उत्खनन के विरोध में 7 सूत्री मांगों को लेकर समर्थ भैया जी सरकार के सानिध्य में नर्मदा भक्तों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। भैया जी बिना अन्नाहार के 74 दिनों से सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह के समर्थन में हजारों की संख्या में भक्त शहर से ट्रैक्टर, कार, ऑटो और मोटरसाइकिल से रैली निकालते हुए नर्मदा तट ग्वारीघाट उमा घाट पहुंचे।
 लगातार हो रहा अवैध निर्माण  नर्मदा नदी के उच्च पहाड़ स्तर से 300 मीटर क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा इसकी अनदेखी की जा रही है इसके विरोध में भैया जी सरकार 17 अक्टूबर 2020 से अन्य आहार का परित्याग कर सत्याग्रह कर रहे हैं। सत्याग्रह के समर्थन में भक्त अमर कंटक, मंडला, डिंडोरी, होशंगाबाद,। हरदा आदि स्थलों पर रैली निकाल चुके हैं।


 सामाजिक संगठनों ने ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्तों का किया स्वाग
पाटन और अन्य ग्रामीण क्षेत्र से आए भक्तों का पाटन बायपास अंध मूक बायपास सुपर ताल मदन महल छोटी लाइन रामपुर साईं मंदिर आदि स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया सिद्ध घाट पर समर्थ भैया जी सरकार के आशीर्वचन व भंडारे के साथ यात्रा का समापन हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button