जबलपुर : NSA के आरोपी रज्जाक के बेटे सरताज के अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ा ,देखें video
- करमचंद चौक के पास स्थित दर्जी शोरूम के चौथे अवैध माले पर हुई कार्रवाई
- 875 वर्गफुट मैं बिना अनुमति के किया गया था निर्माण
- माफिया के विरुद्ध प्रशासन की कार्यवाही जारी.
- बड़ी ओमती में दर्जी शोरूम का चौथी मंजिल का अवैध निर्माण तोड़ा.
देखें video – https://fb.watch/23uK09vZSp/
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
म0प्र0 शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
करमचंद चैक रोड स्थित अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज आदि के नाम दर्ज रेडीमेड वस्त्रों के दर्जी शोरूम के चौथे माले को आज तोड़ दिया गया
इसी क्रम में कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना ओमती अन्तर्गत करमचंद चैक रोड स्थित रेडीमेड वस्त्रों के दर्जी शोरूम का चैथा माला 875 वर्गफीट क्षेत्र में जो कि नगर निगम की बिना अनुमति प्राप्त किये अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज एवं अन्य के द्वारा निर्मित किया गया था को आज जबलपुर पुलिस के द्वारा प्रशासन एवं नगर निगम के साथ मिलकर तोड़ दिया गया। तोड़ने की कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस ओमती आर.डी. भारद्वाज, तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या, थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल एवं नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर एवं पुलिस बल मौजूद था।