जबलपुर : सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें

जबलपुर : सीएम हेल्पलाइन सहित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें

द लोकनीति डेस्क  जबलपुर 

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन, नामांतरण बंटवारा और लंबित प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से निपटाए जाएं। राजस्व से जुड़े हुए जो भी मामले हैं उन्हें तत्परता से पूरा किया जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को एल-1 पर ही समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकार करने के निर्देश कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।  कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरण, आदेश के लिए लंबित प्रकरण, राजस्व वसूली, विवादित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, रीडर व पी.ओ के पास लंबित प्रकरणों को 3 दिन में मिशन मोड में लाकर निराकरण करें। उन्होंने नई नीति के तहत मोबाइल टावरों की स्थापना के लिए लाइसेंस प्रदान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार व खातों के सत्यापन, भू-अर्जन एनएचएआई के अवार्डशुदा लंबित प्रकरण व भू-आवंटन पर भी चर्चा पर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर सर्व संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, वीपी द्विेदी व राजेश बाथम सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 


 अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर करें कार्यवाही 
कलेक्टर शर्मा ने विशेष रूप से कहा कि अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर कार्यवाही करें। नोटिस दें, वसूली करें। इसके साथ खनिज के एनओसी आदि पेंडिंग है तो उन्हें फास्ट ट्रेक में लाकर प्रगति दिखाएं। उन्होंने अस्थाई पट्टों के नवीनीकरण, धान पंजीयन सत्यापन व उपार्जन तथा कोरोना के रोकथाम व नियंत्रण के शासन के गाइडलाइन व सुझावों पर अमल करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व के प्रकरणों के साथ कोरोना के रोकथाम व बचाव प्राथमिकता से करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 

Exit mobile version