खास बातचीत : सांपों के साथ खेलना, जबलपुर के "ऋषि राज दुबे" का है शौक़, अब तक कर चुके है 150 से ज़्यादा सांपों का रेस्क्यू

मध्यप्रदेश/जबलपुर – अक्सर सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं। हो भी क्यों न, सापों को धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता हैं। अगर कोई इंसान एक जगह पर सांप को देख लेते तो वो उस जगह पर जाने से पहले 100 बार सोचेगा। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो सांपो से डरना तो दूर बल्कि उनसे खेलने में माहिर हैं। 

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले 20 साल के “ऋषि राज दुबे” हैं। जो सांपों से खेलने में माहिर हैं। हालही में उन्होंने एक कोबरा का रेस्क्यू किया हैं। इस कोबरा का रेस्क्यू उन्होंने शहर से ही किया। बता दे कि जिस कोबरा का रेस्क्यू इन्होंने किया वो करीब 5 फ़ीट का था। 

सांपों से है प्यार, करते है रिसर्च

“ऋषि राज दुबे” ने “द लोकनीति” से बात करते हुए बताया कि वो सांपों पर रिसर्च कर रहें हैं। बीते 3 सालों से वो अब तक अलग अलग प्रजाति के सांपों पर काम कर चुके हैं। आज उनकी रिसर्च का प्रयोग दूसरे शहरों में भी होता हैं। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में रहकर उन्होंने कई महीनों तक अलग अलग सांपों पर काम किया। 

प्रोफेशन नहीं, शौक़ है सांप पकड़ना

“ऋषि राज दुबे” बताते है कि 17 साल की उम्र में पहली बार सांप को पकड़ा था। इसके बाद से सांप पकड़ना मानों इसका शौक़ बन गया हो। बता दे कि उन्हें किसी तरह के पैसे का लालच नहीं है और न ही कुछ और। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी तरह से डर नहीं लगता हैं।

अब तक 150 से ज़्यादा सांपों का कर चुके है रेस्क्यू

20 साल के “ऋषि राज दुबे”अब तक 150 से ज़्यादा सापों को पकड़ चुके हैं। खास बात तो ये है कि कई बार लोग इन्हें ही बुलाकर सांप को पकड़वाते हैं। उन्होंने बताया कि यदि जब कोई शहर में सांप पकड़ने वाला नहीं होता तो लोग उन्हें बुलाते है जिसके बाद वो मिंटो में सांप को पकड़ लेते हैं। 

“ऋषि राज दुबे”की इस कला को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

Exit mobile version