जबलपुर : पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में 7 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
थाना रांझी में दिनांक 12-08-2020 की रात्रि लगभग 9 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बापू नगर करिया पत्थर थाना हनुमानताल का रहने वाला महेन्द्र भाट एक सफेद आसमानी रंग के चैन वाला थैला लिये स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस आर 4542 में तीन पुलिया व्हीकल स्टेट की तरफ से आ रहा है जो थैले में मादक पदार्थ गांजा रखेे हुये है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी, मुखबिर द्वारा बताये नम्बर के वाहन पर दो लोग तीन पुलिया की तरफ से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गया, घेराबंदी कर एक युवका को पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम महेन्द्र भाट उम्र 24 वर्ष निवासी बापूनगर करिया पत्थर हनुमानताल का रहने वाला बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम संजू उर्फ संजय कुमार अहिरवार निवासी करिया पत्थर बताया। महेन्द्र भाट को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर थैले के अंदर 8 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, जो तौल करने पर 7 किलो 300 ग्राम गांजा होना पाया गया, महेन्द्र भाट से उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस आर 4542 जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये महेन्द्र भाट को गिरफ्तार कर फरार आरोपी संजू उर्फ संजय कुमार अहिरवार की तलाश जारी हैं।
*उल्लेखनीय भूमिका :* — आरोपी रंगे हाथ मादक पदार्थ गांजा के साथ पकडने में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय, उप निरीक्षक आर.डी. रघुवंशी, रोहित द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक गंगा धुर्वे, रणवीर साकेत तिवारी, कपिल देव, संजय तुरकर, जितेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।