जबलपुर में 2 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, अब तक 57 हुई मृतकों की संख्या

जबलपुर। हनुमानताल, जबलपुर निवासी एक पुरुष उम्र 55 वर्ष को  17/08/20 को रात 1:15 बजे मेडिकल लाया गया। मरीज को 3 दिन से बुखार और साँस लेने मे तकलीफ थी। उन्हे पहले से ही हाइपरटेंशन और शुगर की बीमारी था। भर्ती के समय मरीज की हालत बहुत गंभीर थी ।
उनकी जांचो मे निमोनिया के लक्षण मिले। मरीज को क्रिटिकल केयर यूनिट में हाई फ्लो नेसल आक्सीजन (HFNO), बीपी और शुगर का इलाज दिया गया। लेकिन उनकी हालत खराब होती चली गई और मरीज को बचाया नही जा सका। उनकी मृत्यु 18/08/20 को रात 1:05 बजे हो गई । मरीज का कोविड सैंपल 17/08/20 को भर्ती के समय भेजा गया। उनकी कोविड रिपोर्ट 17/08/20 को ही रात में पॉजिटिव आई । घमापुर  निवासी 45 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में दिनांक 17/08/20 को दोपहर 5:15 बजे मेडिकल कॉलेज में कोविड पॉजिटिव आईसीयू में भर्ती किया गया। उनका कोविड का टेस्ट 16/08/20 को कराया गया था। उनकी रिपोर्ट 17/08/20 को ही विक्टोरिया अस्पताल में पॉजिटिव आई। अचानक साँस लेने मे तकलीफ़ की वजह से उन्हे अस्पताल लाया गया।भर्ती के समय उनमे नियमोनिया के लक्षण पाये गए। उन्हे बीपी की बीमारी पहले से थी।मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था।उन्हे बचाने के लिए अथक प्रयास किये गए परंतु उन्हे बचाया नहीं जा सका।उनकी मृत्यु दिनांक 18/08/20  को रात 12:05 बजे हो गयी।

Exit mobile version