सभी खबरें

बंगला पॉलिटिक्स :- जबलपुर विधायक ने बिना किसी नोटिस के खाली किया सरकारी बंगला, यह है बड़ी वजह

जबलपुर विधायक ने खाली किया सरकारी बंगला, यह है बड़ी वजह 

 जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव:- प्रदेश में बंगला पॉलिटिक्स के बीच जबलपुर (Jabalpur)से उत्तर मध्य विधानसभा से कांग्रेस के विधायक विनय सक्सेना(Vinay Saxena) ने बिना किसी नोटिस के अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक खबर यह है कि प्रदेश में चल रही राजनीतिक बंगला पॉलिटिक्स से दुखी होकर विनय सक्सेना ने अपना सरकारी बंगला खाली किया. विधायक ने बंगला खाली करने से पहले अपने सारे बकाया बिल को जमा कर दिया है… 

 आपको बता दें कि मध्यप्रदेश(MadhyaPradesh) में बीच जबरदस्त पॉलिटिक्स चल रही है. कांग्रेस के कई विधायकों को बंगला खाली करने के नोटिस दिए गए हैं. उसने अपील की है कि उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाए इस बीच कांग्रेस के एक विधायक ने अपने खुद के बंगले को त्याग दिया. जबकि विनय सक्सेना को ना ही कोई नोटिस दी गई थी ना ही कोई फरमान सुनाया गया था कि आपको बंगला खाली करना है. विधायक को यह बंगला दरअसल अपने कार्यालय के संचालन के लिए आवंटित किया गया था. विनय सक्सेना  का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त ओछी राजनीति बंगलों के नाम पर चल रही है. तो आने वाले दिनों में कहीं उन्हें भी नोटिस ना दे दिया जाए जिसकी वजह से उन्होंने बंगला खाली कर दिया. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button