जबलपुर : लापता शिक्षक कि हत्या कर लाश को बोरे में भरकर जंगल में फेका
मध्यप्रदेश/जबलपुर:-मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खितौला में रहने वाले शिक्षक मेम्बर पटेल की अज्ञात तत्वों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.. हत्या के बाद लाश को एक बोरी में भरकर इंद्राना-मझौली के बीच घने जंगल में फेंक दिया, आज शिक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई, जिन्होने बताया कि मेम्बर पटेल 23 जुलाई को घर से स्कूल जाने का कहकर निकले, इसके बाद से लौटकर नहीं आए, इस दौरान अज्ञात तत्वों ने मेम्बर पटेल की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को बोरी में भरकर इंद्राना-मझौली के बीच घने जंगल में फेंक दिया, इधर परिजनों ने यही समझा कि खेती के काम से चले गए होगें, लेकिन दूसरे दिन भी मेम्बर पटेल घर नहीं लौटे तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।
आज कुछ लोगों ने देखा कि बोरी को जंगली जानवर घसीट रहे है, तेज बदबू आ रही है, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए, जिन्होने बोरी खुलवाई तो देखा कि लाश है, जिसमें कीड़े लग चुके है.पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने शव की पहचान मेम्बर पटेल के रुप में की, मेम्बर पटेल की लाश देखकर पत्नी व बेटी बेसुध हो गई, यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात में तीन से चार लोग शामिल हो सकते है.कुछ संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है तो वहीं कुछ की धरपकड़ के लिए दबिश जारी है
पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि पांच वर्ष पहले शिक्षक मेम्बर पटैल के बेटे चिंकी उर्फ गौरव उम्र 26 वर्ष की भी हत्या कर लाश को स्लीमनाबाद के घने जंगल में आग लगा दी गई थी. वह भी दो फरवरी 2016 में इसी तरह लापता हो गया था, इस मामले में पुलिस ने ग्राम जुनवानी निवासी प्रशांत को पकड़ा था, इसके बाद पिता मेम्बर पटैल की हत्या भी कुछ इस तरह किया जाना चर्चा का विषय बन गया है