जबलपुर : अपहरणकर्ताओं ने मांगी 2 करोड़ की फिरौती, ढूंढती रही पुलिस, नहर में मिला बच्चे का शव
मध्यप्रदेश – जबलपुर के धन्वंतरि नगर क्षेत्र से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां 13 साल के बच्चे का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आज सुबह 13 साल के मासूम बच्चे का शव पनागर क्षेत्र की एक नहर में मिला।
जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ता बार-बार फोन लगाकर बच्चे के माता-पिता से 2 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। जबकि माता-पिता ने कहा कि उनके पास दो करोड़ रुपए नहीं हैं। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की राशि कम करने की बात भी कहीं, लेकिन माता पिता के पास इतने भी रूपए नहीं थे।
बताया जा रहा है कि बच्चे की बात भी उसके स्वजन से कराई गई, ताकि उन्हें यकीन हो जाए कि बच्चा उनके पास ही हैं।
लेकिन फिरौती के रुपए न मिलने पर आज अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर दी। और बच्चे का शव मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इधर, पुलिस करीब दो दिन बीत जाने के बाद भी अपहरणकर्ताओं को पकड़ नहीं पाई। पुलिस की नाकाम कोशिश के कारण आज माता पिता ने अपने मासूम बच्चे को खो दिया हैं।
वहीं, बच्चे के अपरहण के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल था। बेटे के घर आने का रास्ता देखते हुए उसके परिजनों के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे, मां दरवाजे पर टकटकी लगाए उसके बेटे का इंतजार करती रह गई।