सरकार के पक्ष में जबलपुर हाईकोर्ट का फ़ैसला, नाराज स्टूडेंट्स ने बनाया सुप्रीम कोर्ट जाने का मन, ये है बड़ा मामला 

जबलपुर : मध्यप्रदेश में कॉलेज की परीक्षाएं ऑफ़लाइन कराए जानें को लेकर छात्रों में काफी नाराज़गी है, मामला हाईकोर्ट तक जा चूका है, जहां से छात्रों को मायूसी हाथ लगी है। वहीं, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट की और बढ़ रहा है। 

दरअसल, ला स्टूडेंट ने ऑफलाइन परीक्षाएं रोके जाने हेतु हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। विद्यार्थियों ने अपनी ओर से दायर याचिका में कहा था कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर स्टूडेंट्स को कोरोनावायरस के संकट में धकेला जा रहा है। उसके बाद मामले पर सरकार ने अपना जवाब पेश किया। 

राज्य सरकार ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि परीक्षा के समय कोरोना प्रोटोकाल का पालन शक्ति से किया जाएगा और कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित होगी। राज्य सरकार ने संक्रमण से बचने के सभी इंतजामों के बारे में भी हाई कोर्ट को अवगत कराया। साथ ही कोर्ट को बताया कि अगर किसी छात्र को कोरोनावायरस संक्रमण हो जाता है तो उसे दोबारा परीक्षा देने की पात्रता भी रहेगी। 

वहीं, सरकार के इस जवाब से संतुष्ट होते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया है। जिसके बाद नाराज ला स्टूडेंट्स नेे मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने का मन बना लिया है।

बता दे कि मध्यप्रदेश में ऑफलाइन परीक्षाएं कराए जानें को लेकर छात्र इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। बीते लंबे समय से छात्र ऑनलाइन परीक्षाएं कराए जानें की मांग को लेकर सड़कों पर है। इसी बीच कोर्ट का फ़ैसला भी सरकार के पक्ष में आने के बाद छात्रों में नाराज़गी है।  

Exit mobile version