Jabalpur, Gautam Kumar : आपने मुर्गियों के अंडे देने की बातें तो खूब सुनी होंगी साथ ही अंडे देते देखा भी होगा लेकिन क्या कभी आपने किसी तोते को अंडे देते हुए देखा है वह भी तब जब वह 6 साल से पिंजड़े में कैद है। नहीं ना पर ऐसा हुआ है जबलपुर के सतीश तिवारी के यहाँ। उनके घर में तकरीबन 6 सालों से एक मादा तोता है। अभी कुछ दिनों पहले उसने तीन अंडे दिए। जबकि इससे पहले ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था। यह सब देखकर तोते के मालिक भी हैरान हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिंजरे में छह साल तक पिंजरे में बंद रहने के बाद एक के बाद एक तीन अंडे दिए | पहले दो अंडे उसने 28 जनवरी को दिए और तीसरा अंडा दो दिन बाद दिया | एक अंडा तोते ने फोड़ दिया, लेकिन दो अंडे अभी तक सुरक्षित हैं |
विशेषज्ञों का मानना यह नार्मल
वन्य जीव विशेषज्ञ ने कहा, ''मादा पक्षियों का अंडे देना स्वाभाविक प्रक्रिया है | पोल्ट्री फार्म में जैसे मुर्गियां बिना निषेचन के अंडे देती हैं | लेकिन उन अंडों से बच्चे पैदा नहीं होते. मादा तोते ने जो अंडे दिए वो भी ठीक ऐसा ही मामला है |
उन्होंने कहा, ''भले ही मादा तोता 6 साल से पिंजरे में है | लेकिन उसमें ऐसे लक्षण स्वाभाविक रूप से बने. उसने जो अंडे दिए हैं, उनमें से बच्चे पैदा नहीं होंगे |