सभी खबरें

जबलपुर : महंगे शौक ने बना दिया चोर, नाबालिगों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम , ऐसे पकड़ में आए पुलिस के

जबलपुर : महंगे शौक ने बना दिया चोर, नाबालिगों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम , ऐसे पकड़ में आए पुलिस के

  •  मोबाइल दुकान की छत की तीन काटकर चोरी करने वाले दो किशोर गिरफ्तार
  • चुराए हुए 31 मोबाइल और चार लाख के इलेक्ट्रॉनिक जप्त

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
अधारताल पुलिस ने दो ऐसे नाबालिक चोरों को पकड़ा है जो महंगे शौक के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देते। आरोपित नाबालिक चोरों के कब्जे से पुलिस ने 31 महंगे मोबाइल के अलावा करीब 4 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किए है। पकड़े गए दोनों नाबालिग के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने मोबाइल दुकान की शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कटर जप्त किया है।

         ऐसे दिया वारदात को अंजाम   :  विकास नानकानी स्टेट बैंक के पास प्रकाश किराना के पीछे अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी जय सेल्यूलर एण्ड गार्मेंट्स महाराजपुर कांजी हाउस के सामने अधारताल में मोबाइल एवं गार्मेन्ट्स की दुकान है ।  11 नवम्बर  रात्रि 10-30 बजे अपनी दुकान में ताला लगाकर अपने घर चला गया ।  सुवह लगभग 9 बजे दुकान आया दुकान की शटर खोला जो दुकान के छत की टीन शीट कटी हुई थी । दुकान में देखा तो उसकी दुकान के मोबाइल एवं काउण्टर का ड्राज खुला हुआ था दुकान के अंदर रखे 31 मोबाईल, 1 हैडफोन, 4 स्मार्ट वाॅच, 2 पावर बैंक, टीव्ही स्टिक, इयर बड्स, गायब है। कोई अज्ञात चोर दुकान के छत कीे टीन शीट काटकर अंदर घुसकर चुरा ले गया है। 

 टीन शीट कटर से काट कर अंदर घुसे, मोबाइल और दूसरा सामान पार  : पुलिस  को सूचना मिली कि करोंदा बाईपास पर 2 लडके मोबाईल बेचने की फिराक मे खडे हैं, सम्भवतः मोबाईल चोरी के हैं, सूचना पर करोंदा बाईपास मे दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये के 17 वर्षिय 2 लडके खडे दिखे जिन्हें घेरांबदी कर पकडा ।   नाम पता पूछते हुये लिये हुये मोबाईलों के सम्बंध में सघन पूछताछ करने पर 11  नवंबर की रात्रि में महाराजपुर  कांजी हाउस के सामने स्थित मोबाईल दुकान के छत की टीन शीट कटर से काट कर अंदर घुसकर मोबाईल एवं अन्य सामान चुराना स्वीकार किया। दोनों की निशादेही पर चुराये हुये 31 टच स्क्रीन मोबाईल, 1 हैडफोन, 4 स्मार्ट वाॅच, 2 पावर बैंक, टीव्ही स्टिक, इयर बड्स, कुल कीमती 4 लाख रूपये, टना में प्रयुक्त कटर जप्त  किया।
 मजदूरी करते हैं  परिजन  : दोनों को मान्नीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  पकडे गये दोनेां 17 वर्षिय अपचारी किशोरों के माता पिता अधारताल थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करते हैं, दोनों किशोर साथ मे पढते थे, एक 10वीं पास है तथा एक 10 वीं में फेल हो गया है। अच्छा खाने व पहनने के लिये रूपयों के इंतजाम हेतु मोबाईल शाॅप मे चोरी करना स्वीकार किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button