जबलपुर : कोरोना ने बरपाया कहर, हुई 22वीं मौत

जबलपुर से सतेंद्र तिवारी की रिपोर्ट – हनुमानताल, जबलपुर निवासी एक बुजुर्ग पुरुष उम्र 68 वर्ष को 20/07/20 को मेडिकल मे तेज बुखार, खाँसी, साँस लेने मे तकलीफ से कोविड सस्पेक्ट आई सी यू मे भर्ती किया गया। मरीज को यह तकलीफ एक दिन से थी। मरीज को पहले से मधुमेह और बी पी की बीमारी थी ।
मरीज की जाँच मे सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम और एक्यूट रिनल फैलेआर और सेप्सिस के साथ निमोनिया  के लक्षण मिले। 

मरीज को भर्ती के समय ही हाई फ्लो औक्सीजन पर रखा गया लेकिन साँस लेने की तकलीफ मे कोई सुधार न आने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर लिया गया।

परंतु डाक्टरों के लगातार प्रयासों के बाद भी उनकी स्थिती खराब होती गई। मेडिकल कॉलेज की टीम जिसमे मेडिसिन, पलमोनरी मेडिसिन, एनेस्थेसिया के विशेषज्ञों के अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

दिनांक 21/07/20 को प्रातः 7.00 बजे उनका निधन हो गया। कोविड रिपोर्ट उनकी मृत्यु के बाद दिनांक 21/07/20 को पॉजिटिव आई।

Exit mobile version