जबलपुर : CBI की बड़ी कार्यवाई से MES में हड़कंप, दो अधिकारियों को 3 लाख 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की हैं। यहां बुधवार को CBI ने एमईएस में छापा मारा। जहां से ऑफिस बैरक स्टोर ऑफीसर सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला को तीन लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
बताया जा रहा है कि सत्या एन्ड सन्स फर्नीचर का बिल पास करने के लिए इन दोनों अधिकारियों ने 3.10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद CBI ने ये छापा मार कार्यवाई की। कार्रवाई के बाद से ही एमईएस में हड़कंप मच गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार CBI की टीम ने गैरिसन इंजीनियरिंग के दोनों अभियंताओं के कब्जे से नकद एक लाख रुपये और एक भरा हुआ चेक (दो लाख दस हजार रुपये) जब्त किया। CBI ने इन आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाया हैं।
CBI की टीम ने बिछाया था जाल
दरअसल, मेसर्स सत्या एंड संस को एमईएस वेलफेयर इंजीनियरिंग में फर्नीचर रिपेयरिंग का काम मिला था। दस लाख रुपए का बिल हुआ। जिसे पास करने के लिए ऑफिस बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने कंपनी संचालक से रिश्वत में तीन लाख दस हजार रुपए की मांग की। इस मांग के बाद कंपनी संचालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। जिसके बाद सीबीआई ने अपना जाल बिछाया, रिश्वत लेते हुए इनको रंगे हाथों पकड़ा।