जबलपुर : breaking उत्तर प्रदेश से ट्रकों में पहुंची अमानक धान, प्रशासन ने मारा छापा, वाहन छोड़कर फरार हुए चालक देखें video

जबलपुर : breaking उत्तर प्रदेश से ट्रकों में पहुंची अमानक धान, प्रशासन ने मारा छापा, वाहन छोड़कर फरार हुए चालक देखें video
- सिहोदा मुख्य मार्ग पर मजीठा वेयरहाउस के पास कार्रवाई
- खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर बेचने की थी तैयारी
- कार्रवाई के दौरान वाहन छोड़कर फरार हुए चालक
- पनागर में भी धान से भरे दो ट्रक प्रशासन ने किए जप्त
देखें video –https://fb.watch/1TFMPXbJBP/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
सिहोरा तहसील के गोसलपुर क्षेत्र के अन्नपूर्णा वेयरहाउस में 400 क्विंटल पुरानी धान पकड़े जाने के अगले ही दिन पनागर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिहोरा और पनागर में प्रशासनिक अमले ने उत्तर प्रदेश से ट्रकों में भरकर लाई जा रही अमानक धान से भरे चार ट्रकों को जप्त किया है। प्रशासनिक अमले की कार्रवाई के दौरान ट्रकों के वाहन चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल वाहनों को भेड़ाघाट और पनागर थाने में जप्त करने के बाद प्रशासनिक अमला कार्रवाई में जुटा है।
संयुक्त कलेक्टर ओम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से ट्रकों पर अमानक धान विक्रय के लिए आ रही है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन का अमला तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के साथ सिहोदा ग्राम के मुख्य मार्ग पर मजीठा वेयरहाउस के पास पहुंचा। वहां पर दो ट्रकों में अमानक धान लदी थी। पुलिस और प्रशासनिक अमले को देखते हुए ट्रकों के वाहन चालक मौके से फरार हो गए पुलिस और प्रशासनिक अमले ने दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया है। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि जप्त की गई धान यहां के खरीदी केंद्रों पर विक्रय के लिए बिचौलियों और व्यापारियों ने मंगवाई थी। फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह कौन बिचौलियों और व्यापारी है, जो समर्थन मूल्य पर इस धान को विक्रय केंद्रों में बेचने वाले थे।
पनागर में भी पकड़े गए धान से भरे दो ट्रक : संयुक्त कलेक्टर अर्जरिया ने बताया कि इसी तरह की कार्रवाई पनागर में भी की गई वहां पर भी उत्तर प्रदेश से अमानक धान से भरे दो ट्रक जप्त किए गए हैं। फिलहाल प्रशासनिक अमले ने दोनों ट्रकों को जप्त कर यह धान किसने मंगवाई इसका पता लगाने में लगी हुई है।
बड़े व्यापारी और बिचौलियों का चल रहा खेल, करोड़ों की है धान : समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में अमानक और पुरानी धान बेचने का पूरा जबलपुर जिले में एक संगठित गिरोह व्यापारी और बिचौलिए चला रहे हैं। इसी तर्ज में उत्तर प्रदेश से अमानक और पुरानी धान मंगवाई जा रही है, ताकि इन्हें समर्थन मूल्य पर विक्रय केंद्रों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया जा सके यह पूरा खेल इतने सुनियोजित तरीके से किया जाता है कि किसी को भनक भी नहीं लगती।