सभी खबरें
जनता को गुमराह कर रहा जबलपुर प्रशासन, आंकड़े छुपा कर कोविड कंट्रोल का खेल हुआ शुरू
भोपाल/प्रियंक केशरवानी:- देश में कोरोना ने धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दी है और देखते ही देखते कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमण ने दोगुनी रफ़्तार पकड़ ली है, इसी बीच जबलपुर से बड़ी खबर आ रही है जबलपुर में कोविड कंट्रोल करने के लिए आंकड़ों में झोल मेल करने का खेल शुरू हो गया है। कोविड के बढ़ते आंकड़ों के बीच प्रशासन ने सैम्पल की जांच संख्या घटा दी जब केस जीरो थे तो 6 हजार तक सैम्पल की जांच की जा रही थी लेकिन अब केस बढ़ने लगे तो सैम्पल की घटा दिया गया है।
सवाल यह उठता है की जबलपुर प्रशासन इस प्रकार से आंकड़ों में छेड़छाड़ क्यों कर रहा है काम सेम्पल की जाँच करना और फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी दर्शाने से क्या कोरोना काम हो जाएगा प्रशासन की इस लापरवाई का नतीजा हो सकता है जिले की जनता को भुगतना पद सकता है।