जबलपुर : मोबाइल फोन के जरिए अंकों से लगाया जा रहा था किस्मत जगाने का खेल, आधी रात पुलिस ने मारा छापा देखें video
- 2 सटोरियों से 22640 रुपए और दो मोबाइल किए जप्त
- अधारताल पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई
देखें video : https://www.facebook.com/watch/?v=1039191459850952
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर में अवैध सट्टे और जुए का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर युवा वर्ग जुए सट्टे की लत में फंसता जा रहा है। पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद जबलपुर जुए सट्टे का नया गढ़ बनता जा रहा है। ताजा मामला अधारताल थाना क्षेत्र का है, जहां पर मोबाइल फोन के जरिए अवैध तरीके से सट्टे का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो दो युवक मोबाइल फोन के जरिए सट्टा पट्टी लिख रही थे। युवकों के पास से पुलिस ने 22640 रुपए और दो मोबाइल फोन जप्त किए।
थाना अधारताल में गुरूवार की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर पावर हाउस के पीछे शनि उर्फ शुभम पटैल सट्टा पट्टी लेख करते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना पर थाना अधारताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। संजय नगर पावर हाउस के पीछे घेराबंदी कर शनि उर्फ शुभम पटैल (22) विवेक कालोनी पांडे गैस गोदाम के पास अधारताल तथा प्रत्युष तिवारी (19) निवासी सुभाषनगर मिल्क स्कीम ग्राउण्ड के सामने अधारताल का सट्टा पट्टी लिखते मिले। दोनों से 2 मोबाईल जुमला 22 हजार 640 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने मे क्राईम ब्रांच के सउनि आर.पी. बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमप्रकाश, रोहित, आनंद, अमीरचंद एवं थाना अधारताल के उप निरीक्षक भरत लाल बागरी, अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक मोहन तिवारी, आरक्षक पवन, रितेश, हितेन्द्र, शुक्रभान तथा की सराहनीय भूमिका रही।