सभी खबरें

Breaking:- इजराइल के बाद इटली ने भी किया वैक्सीन बनाने का दावा, यहां जानिए कब होगा ह्यूमन ट्रायल

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 इजरायल(Israel) के रक्षा मंत्री(Defence Minister) ने दावा किया था कि इसराइल ने कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine)तैयार कर ली है. तो ही आज इटली (Italy) ने भी दावा किया है कि हमारी वैक्सीन की तैयार हो चुकी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वैक्सीन का ट्रायल गर्मियों के बाद होगा. 

 अरब न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रोम के संक्रामक रोगों के हॉस्पिटल में इस वैक्सीन से चूहों में एंटीबॉडी विकसित किए गए हैं. तो वहीं लैब में इंसानी कोशिकाओं पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिला है. जो वैक्सीन इटली ने बनाई है उस वैक्सीन की टेस्टिंग एडवांस स्टेज (Advance Stage)में है, 

 इस वैक्सीन को टैकिज़ बायोटेक ने विकसित किया है. इटली में भी लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है अब तक 29315 लोगों की इटली में मौत हो चुकी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button