गैर कानूनी काम करना कई नेताओं की है प्राथमिकता, आरोपी पकड़े जाए तो एसपी-कलेक्टर को करते फोन – मंत्री बिसाहूलाल साहू
मध्यप्रदेश/अनूपपुर – मध्यप्रदेश के अनूपपुर से शिवराज सरकार में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू ने एक कार्यक्रम में कहा- कुछ नेता हैं, जिनका नाम नहीं लेना चाहूंगा। वे विकास की जगह सट्टा-जुआ, कबाड़ को महत्व देते हैं। ये नेता कबाड़ वालों को कबाड़ का धंधा कराते हैं। शराब पीने वालों को शराब का धंधा कराते हैं और जब वह पकड़े जाते हैं तो एसपी और कलेक्टर को फोन कर छुड़वाते हैं। इससे कोई विकास नहीं होता। विकास आत्मा से होता है, सोच से होता हैं।
दरअसल, खाद्य मंत्री ने कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट पर अपनी प्रतिक्रिया में सिस्टम पर तंज कसा हैं। उन्होंने
विधायक सराफ के साथ हुई मारपीट पर कहा कि विधायक हम भी है, हमारे लिए सभी विधायक बराबर हैं। चाहे वो भाजपा का हो या कांग्रेस का, अगर कोई विधायक मार खाता है तो हमे बड़ा दुख लगता है। ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए।
बता दे कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि प्रदेश में गैर कानूनी काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे जो भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इसके बाद से प्रदेश में कई बड़ी कार्रवाई हुईं भी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के इस अभियान की जमीनी हकीकत उनके ही मंत्री बिसाहूलाल साहू ने बयां कर दी कि गैर कानूनी कामों में कहीं न कही नेताओं की शह होती हैं।