- ए सूटेबल बॉय का फर्स्ट लुक हुआ जारी
- मीरा नायर कर रही है निर्देशन
धड़क फेम ईशान खट्टर अब एक वेब सीरीज में नज़र आएँगे. जिसका नाम- ए सूटेबल बॉय होगा. सीरीज में उनके अलावा तब्बू भी दिखाई देंगी. ईशान एक अमीर लड़के का किरदार निभा रहे है जिसके पिता राजनेता है. तो वहीं तब्बू एक वेश्या का किरदार निभा रही है. फर्स्ट लुक से ऐसा लगता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग देखने मिल सकता है.
इस वेब सीरीज का निर्देशन मीरा नायर कर रही है. सीरीज का प्रीमियर अगले साल जून में होगा.