एन श्रीनिवासन ने रैना पर बड़ा बयान दे दिया है,हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं.
नई दिल्ली से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – चेन्नई सुपर किंग्स(CSK ) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहा कि सुरेश रैना उनके बेटे की तरह जरूर हैं परन्तु उन पर मेरा कोई अधिकार नहीं है. श्रीनिवासन ने बुधवार को बताया कि रैना की वापसी पर फैसला महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni ) की टीम मैनेजमेंट करेगा. आप को बता दे की पिछले हफ्ते रैना कोविड-19(Covid -19 ) के 13 मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के दुबई में शिविर से लौट आये थे, जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल थे. उनके कथित उल्लंघन के संबंध में कुछ विवाद था परन्तु इस खिलाड़ी ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
श्रीनिवासन ने कहा कि रैना की वापसी मेरे हाथ से बाहर है : –
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शुरू में रैना के जाने से नाराज थे परन्तु बाद में वह थोड़े नरम हो गये. आईपीएल में टीम की सफलता का कारण यह है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है. इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है. मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा.'
श्रीनिसान से जब रैना (Suresh Raina) की वापसी और आईपीएल में खेलने की उम्मीद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, देखिये हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं. टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं. मैं खिलाड़ियों का मालिक नहीं हूं.
आईपीएल में वापसी हो सकती है -रैना : –
रैना ने एक इंटरव्यू में आईपीएल में वापसी का संकेत दिया है. रैना से जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की वह दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां पृथक वास के दौरान ट्रेनिंग कर रहा हूं. हो सकता है कि आप फिर से मुझे वहां शिविर में देखो.'