IPL 2020 : टूर्नामेंट के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी कि केंद्र सरकार कि तरफ से आयोजन को हरी झंडी मिल गई है।
IPL 2020 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारत सरकार ने इस साल यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग को आयोजित कराने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। टूर्नामेंट के चेयरमैन बृजेश पटेल(Brajesh Patel) ने यह जानकारी दी कहा कि केंद्र सरकार कि तरफ से आयोजन की अब हरी झंडी मिल गई है।अब 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच इस बार के टूर्नामेंट को कराए जाने की योजना है।
भारत सरकार ने पिछले हफ्ते ही आईपीएल(IPL) को यूएई में कराने की अनुमति दे दी थी। कोरोना(Corona) वायरस संक्रमण फैलने के कारण से इस बार इस टूर्नामेंट को भारत में नहीं कराया जा सका।इस कारण से मजबूरन बीसीसीआई(BCCI) ने इसको भारत के बाहर कराने का अब फैसला लिया। यूएई से टूर्नामेंट को उनके यहां कराने का प्रस्ताव दिया था।
गृह मंत्रालय(HomeMinistry) और विदेश मंत्रालय(Ministry of external affairs) की तरफ से बीसीसीआई को लिखित अनुमति मिल गई है, इस पर टूर्नामेंट के चेयरमैन ने हां में जवाब दिया। पटेल ने कहा, हां, हमने लिखित में स्वीकृति प्राप्त की है।
अब कहा जाता है कि जब भारत के खेलों का कोई घरेलू टूर्नामेंट यदि देश के बाहर खेला जाता है तो इसके लिए खेल मंत्रालय के साथ-साथ विदेश और गृह मंत्रालय की स्वीकृति लेनी पड़ती है। अधिकारी ने कहा कि , एक बार जब हमें सरकार से मौखिक तौर पर स्वीकृति मिल गई तो हमने इस बारे में अमीरात क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है। अब हमारे पास लिखित में भी यह मिल गया है तो फ्रेंचाइजी इस बात को आश्वस्त हो सकते हैं कि सभी चीजें सही दिशा में चल रही है।