"नालायक" होते तो 6 बार चुनाव जीतते ही नहीं, मुरलीधर राव के बयान से BJP में अंदरूनी विरोध, गृहमंत्री ने किया बचाव 

भोपाल/खाईद जौहर : भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के एक बयान से पार्टी में अंदरूनी विरोध शुरू हो गया है। दरअसल, गुरुवार को प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने पुराने भोपाल के संत रविदास मंदिर में अनूसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी, इस दौरान उन्होंने कहा था कि 15, 16 या 17 साल से सत्ता में हैं। ये मामूली बात नहीं है। जब भी प्रवास पर जाता हूं तो देखता हूं कि चार बार-पांच बार से विधायक जीत रहे हैं। सांसद जीत रहे हैं। जनता के इतने आशीर्वाद के बाद भी रोते हैं कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा। इसके बाद रोने के लिए कोई जगह नहीं है कि ये नहीं मिला, वो नहीं मिला। इसके बाद भी रोएंगे कि कुछ नहीं मिला तो उनसे नालायक आदमी कोई नहीं है। ऐसे लोगों को कुछ नहीं मिलना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के इस बयान ने अब प्रदेश में तूल पकड़ ली है। कुछ नेताओं ने टिप्पणी से बचते हुए इसकी शिकायत दिल्ली तक करने की बात की, लेकिन कुछ ने मुखर होकर कहा- ‘नालायक होते तो 6 बार चुनाव नहीं जीतते।’

मुरलीधर राव के बयान पर भड़के भाजपा के दिग्गज नेता, कही ये बात 

तीसरी बार के विधायक, पिता स्व. लक्ष्मीनारायण पांडे 8वीं बार सांसद बने राजेंद्र पांडे ने इस बयान पर कहा कि दो-तीन पीढ़ियों से पार्टी सेवा कर रहे हैं। तप किया है। विचारधारा सम्मान चाहती है। यह अपमानित करने वाली अभिव्यक्ति है। मन को दुख हुआ।

वहीं, विस पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा जो 5वीं बार विधायक बने, उन्होंने कहा कि संदर्भ की जानकारी नहीं, लेकिन इस बात और भाषा से आपत्ति है। अपनी मेहनत, ईमानदारी और सिद्धांतों की वजह से 5 बार जीतकर आए हैं। किसी की दया पर राजनीति नहीं की। अपमानित होने के लिए नहीं आए।

जबकि 6वीं बार के विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि नालायक होते तो थोड़े ही छह बार चुनाव जीतते। मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। जब भी मिला, पार्टी ने दिया और भगवान से मिला। मप्र में कोई नालायक नहीं, सब लायक हैं।

बता दे कि मुरलीधर राव पहले भी विवादित बयान दे चुके राव। उन्होंने एक बार प्रदेश की कोर कमेटी को अवैध बताया था। वहीं राजगढ़ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में दो प्रदेश महामंत्रियों रणवीर सिंह रावत और भगवानदास सबनानी को कहा था कि पांच दिन के प्रवास की बात करते हो तो पद छोड़ दो। राव ये भी बोले कि जावेद अख्तर जो आरएसएस की तुलना तालिबान से करते हैं। देश में ऐसे कई पागल हैं, जावेद भी वैसे ही है। इन्हें पागलखाने भेजने के अलावा हल नहीं।

इधर, छह बार के विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मुरलीधर राव के बचाव में नज़र आए। उन्होंने कहा कि राव ने किसी व्यक्ति विशेष के लिए यह नहीं कहा। वे किसी विचार या व्यवहार के संबंध में बोल रहे होंगे।

Exit mobile version