सभी खबरें

बाढ़ मे रेसक्यू करने की बजाए SDM अफसर करवा रहे फोटो सेशन । 

  • बाढ़ मे फसे लोगों को बचाने गए और करवा रहे फोटो सेशेन।
  • 300 लोग 42 घंटे से फसे थे लेकिन तहसील के अफसर तो मस्त रहे मस्ती मे चाहे आग लग जाए बस्ती मे ।  

मध्यप्रदेश/भिंड:- प्रदेश मे मौसम की मार से बहुत से जिले प्रभावित है कुछ गांव तो पूरी तरह जलमग्न है एंसे ही सिंध नदी मे बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला लहार तहसील है गांव से एक युवती ने वीडियो बनाकर सोश्ल मीडिया मे अपलोड किया जिसमे लड़की ने रोते हुये सरकार से मदद मांगी है कि हमारा गांव बाढ़ मे घिरा हुआ है गांव मे लगभग 300 लोग 42 घंटे से फसे हुये है प्लीज हमें बचा लीजिये लड़की कि गुहार के बाद  SDRF,NDRF और आर्मी जिंदगियाँ बचाने मे लगी है। 

वहीं दूसरी तरफ भिंड की लहार तहसील के SDM,SDOP,जनपद CEO और अन्य अफसर बाढ़ मे फसे लोगों को बचाने की बजाए नांव में मौज-मस्ती कर रहे है,फोटो सेशेन करवा रहे है वहीं से 45 किलोमीटर दूर रौन तहसील के मड़वारी गांव मे 300 लोग दो दिन से बाढ़ मे फसे हुए है॰ लेकिन अफसर तो पोज़ देने मे मस्त है साथ ही बोट मे बैठे अफसर ने बोला की मोदी जी की तरहा हांथ हिलाओ इस पर अफसर ने हांथ हिलाते हुए फोटो सेशन करवाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button