ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचाई जाये, कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी बड़वानी :- विश्व व्यापी कोरोना वायरस एवं उसको रोकने हेतु रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को भी होना अत्यन्त जरूरी है । इसलिए ऐसे विभाग जिनके कर्मी ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत है, उनसे आपेक्षा है कि वे अपने ग्राम के वासियो को कोरोना वायरस की समुचित जानकारी एवं उसकी रोकथाम हेतु रखी जाने वाली सावधानी के बारे में बताये । जिससे जिले का प्रत्येकवासी सावधानी रखते हुये, कोरोना के वायरस को जिले में प्रवेश नही करने देने के प्रयास में अपना योगदान दे सके ।कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को आयोजित कोरोना वायरस कौर कमेटी की बैठक में उपस्थित जिला अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये । बैठक के दौरान कलेक्टर ने महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, पीएचई, कृषि, आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने - अपने मैदानी अमले को कोरोना वायरस के मद्देनजर एक - दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाये रखने, अधिक से अधिक समय घर में रहने, अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलने, जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के नम्बर एवं हेल्प लाईन नम्बर आदि की जानकारी दे, जिससे यह कर्मी इनकी जानकारी ग्रामीण जनता को देकर उन्हें जागरूक कर सके । राज्य की सीमा पर लगी जाॅच चैकी:- बड़वानी जिले की सीमा से लगी दूसरे राज्यो की सीमा पर जाॅच चैकी की व्यवस्था की गई है। इन मार्गो से जिले में आने वाले रहवासियो की मेडिकल जाॅच एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर ही उन्हें अपने घरो तक जाने दिया जा रहा है। इस दौरान जाॅच करने वाला स्वास्थ्य विभाग का अमला जहाॅ आने वालो की अंगूली पर न मिटने वाली स्याही लगा रहा है। वही संबंधित का पता भी नोट कर उन्हे अगले 14 दिनो तक अपने घर में ही रहने की हिदायत भी दे रहा है। साथ ही उन्हें बता भी रहा है कि यदि उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे अविलम्ब अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्था से या जिला स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे । जिससे उनका समुचित उपचार करवाया जा सके । कलेक्टर श्री अमित तोमर ने समस्त किसान बन्धुओं एवं रहवासियों से अव्हान किया है कि यदि उनके क्षेत्र में गेहूॅ काटने हेतु दूसरे राज्य से हायर्वेस्टर आये है तो इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम या पुलिस रूम को दे । जिससे हायर्वेस्टर पर कार्यरत कर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर सुनिश्चित किया जा सके कि वे किसी रोग से पीड़ित तो नही है। कंट्रोल रूम करेंगे हेल्पलाइन नंबर जैसा काम:- कलेक्टर ने कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही गतिविधियो के समन्वयक हेतु जिला स्तर पर 24 घण्टे प्रारंभ रहने वाला कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। इस कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री मुकेश मालवीय को नियुक्त किया है। इस कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07290 - 224966 व 07290 - 222028 व मोबाइल नम्बर 9301252534 एवं 9301267037 है। जिस पर कोई भी आमजन अपने घर पर या आस - पास बाहार से आये लोगो की या स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की जानकारी दे सकता है। इसी प्रकार जिले का कोई भी वासी हेल्प लाइन नम्बर 104 पर भी स्वास्थ्य संबंधित सूचनाओं का आदान - प्रदान कर सकता है। खरीददारी के समय रखे एक मीटर की दूरी:- कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिलेवासियो से भी अव्हान किया है कि वे जिला बंद के दौरान, प्रारंभ अत्यावश्यक सेवाऐ, खाद्यान्न विक्रय की दुकाने तथा सब्जी मण्डी से क्रय - विक्रय के दौरान पूर्ण सावधानी रखे । इसके तहत एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखे । साथ ही उन्होने आमजनों को विश्वास दिलाया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न एवं अन्य वस्तुओं का स्टाॅक उपलब्ध है। अतः वे शांतिपूर्वक एवं बिना किसी भय के अपनी आवश्यकतानुसार वस्तुओं का क्रय पहले के समान करें । एसडीएम ने किया दवाई दुकानो का निरीक्षण:- बड़वानी एसडीएम सुश्री अंशु जावला ने निर्धारित मूल्य पर लोगो को मास्क एवं हैण्ड सैनेटाइजर मिलते रहे । इसके लिये नगर में संचालित विभिन्न दवा की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण कर उनके स्टाॅक पंजी का अवलोकन किया । साथ ही दुकानदारो को हिदायत दी कि उक्त वस्तुओं का क्रय - विक्रय निर्धारित प्रक्रिया एवं निर्धारित मूल्य पर ही करें । यदि शिकायत के दौरान यह सिद्ध हो जायेगा कि उन्होने इस वस्तुओं का मूल्य अधिक लिया है तो उनकी दुकानो का पंजीयन निरस्त करने जैसी कार्यवाही की जायेगी । 22 मार्च को की गई थी 1258 यात्रियो का स्वास्थ्य परीक्षण:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि 22 मार्च को जिले के विभिन्न टोल बेरियर पर 223 यात्रियो का एवं विभिन्न विकासखण्डो के ग्रामो में आये 1035 रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इस दौरान 1 को सामान्य सर्दी - खांसी - जुकाम पाये जाने पर उसका समुचित उपचार किया गया। वही इन सभी लोगो को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है।