थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुई बंदूक चोरी की घटना का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
▪️ आरोपियों के कब्जें से दो बंदूक, एक एयर पिस्टल, 10 कारतूस एवं 3 खोखे बरामद।
▪️ पुलिस की तत्परता से गंभीर घटना का चंद घंटो में पर्दाफाश।
इन्दौर से मनीष आमले की रिपोर्ट : – दिनांक 15 दिसंबर 2020- पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13-14.12.20 की दरमियानी रात 166 रानीपुरा मेन रोड स्थित 12 बोर बंदुक की दुकान के चेनल गेट का ताला तोडकर अज्ञात बदमाशों के द्वारा अलमारी मे रखी दो 12 बोर बंदुक व कारतुस कीमती 69 हजार रूपयें की चुरा कर ले गये। दुकान मालिक फरियादी हकीमुदीन पिता अजगर अली नि 24 सेफी नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर अपराध क्र 306/20 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस अधीक्षक पूर्व विजय खत्री के द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी एवं चोरी का मश्रुका बरामद करनें के निर्देश दियें। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे अति पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया एवं अति पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक बी पी एस परिहार के द्वारा थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली बी डी त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये करीब 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों के चेहरे मिलान किये गये। मुखबीरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लखन, भारत एवं साहिल घटना स्थल के आसपास दिखे तथा सीसीटीवी के आधार पर पुष्ट किया गया जिन्हे हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने शुरू मे अपराध मे संलिप्त होने से इंकार किया गया परंतु कडाई से पूछताछ करनें पर उनके द्वारा जुर्म कबुल किया। तथा पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने इसलिए बंदूक चोरी की योजना बनाई थी कि उनके पास शस्त्र रहेगे तो वह बडे से बडा अपराध निर्विध्न रूप से कर सकेंगे। आरोपीगण-
1. लखन पिता राममुर्ती सिकरवार उम्र 22 साल निवासी नगीन नगर मारूती पैलेस इन्दौर
2. भारत पिता प्रकाश वानखेडे उम्र 20 साल निवासी नोनूदा मल्टी 205 गोमटगिरी इन्दौर
3. साहिल पिता जीतु उम्र 19 साल नि एफ 201 आईडी मल्टी गांधीनगर इन्दौर
को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जें से चोरी गई दो 12 बोर बंदुक व कारतुस जप्त किये गये है। पुलिस की तत्परता के कारण जहां एक और गंभीर वारदाते घटित होने से रूकी है वही पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन एवं व्यवसायिक क्षेत्र में सुरक्षा की भावना का प्रसार हुआ है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि राजेंद्र सिंह उमठ, प्रआर योगेंद्र सिंह, आर राहुल पटेल, मआर सविता थाना एमजी रोड से सउनि सत्येंद्रसिंह जादौन, आर जवाहर जादौन, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पीयुश शर्मा और क्राइम ब्रांच से उनि राजेश डाबर, सउनि राजकुमार भदौरिया , सउनि गोविंद कुशवाह, प्रआर भगवत, प्रआर लक्ष्मण, आर अवधेश, विनय सुर्यवंशी, जगदीश डांगी, प्रमोद तोमर की सराहनीय भूमिका रही।