Indore :- ब्रांडेड कंपनियों का Logo लगाया और खूब पैसे कमाया, पर पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाया

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया। इस मामले में बैग पर ब्रांडेड लोगो लगाकर इसे ज़्यादा कीमत पर बेचा जाता था। ताकि लोग इसे ब्रांडेड समझ कर खरीदें और फायदा नकली लोगो लगाने वाले को हो।
पर धोखाधड़ी लम्बे वक़्त तक नहीं टिकती। पुलिस ने ऐसे धोखाधड़ी करने वाले वाली 3 दुकानों पर छापा मारा और कॉपीराइट का केस दर्ज कर नकली बैग बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इंदौर के रानीपुरा स्थित बैग शॉप पर पुलिस ने छापा मारा और धोखधड़ी करने वालों को गिरफ्त में ले लिया साथ ही साथ बैग पर ब्रांडेड कंपनियों के नकली लोगो लगने वाले 425 बैग को ज़ब्त कर लिया है।   
सेंट्रल कोतवाली थाना प्रभारी बीडी त्रिपाठी ने बताया कि आईपीआर कंपनी के जांच अधिकारी गाैरव श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि रानीपुरा क्षेत्र में कुछ दुकानदार स्काई कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बैग बनाकर बेच रहे हैं।
इस पर पुलिस ने पहले जांच की फिर जानकारी जुटाने के बाद सेफ बैग, रॉयल बैग और बादशाह बैग पर छापा मारा।  

 

 

 

 

Exit mobile version