Indore :- कांग्रेस ने लगाया पीएम मोदी को करंट, जानिए क्या है खबर

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :– केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर गैस सिलेंडरों के दाम में वृद्धि कर दी है। जिसका कांग्रेस जमकर विरोध कर रही है। इंदौर में कांग्रेस ने अनोखे अंदाज़ में केंद्र सरकार का विरोध किया। आज यानि शनिवार को कांग्रेस के ढेरों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते हुए अनोखा प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का फोटो सिलिंडर में चस्पा कर सांकेतिक तौर पर करंट लगाया।

इस करंट लगाने का मतलब था विरोध प्रदर्शन करना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमित शाह(Amit Shah) ने कहा था ईवीएम(EVM)  का बटन इतने तेज़ी से दबाना कि करंट शाहीनबाग में लगे पर दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को दिल्ली की बागडोर न सौंपते हुए बड़ा करंट दिया है। इसी करंट से बचने के लिए उन्होंने देशवासियों पर डेढ़ सौ रुपए सिलेंडर बढ़ाकर करंट का झटका दिया है। इतनी मंहगाई के बाद इस झटके ने सभी के बाल खड़े कर दिए हैं।

एक तरफ युवा बेरोजगार है आए दिन खाद्य सामाग्रियों के रेट बढ़ते जा रहे हैं महंगाई काम होने की जगह बढ़ती जा रही है इसी बीच केंद्र सरकार ने यह बड़ा झटका दिया है।
अब इसे नरेंद्र मोदी को दिल्ली हरने के बाद की खीझ समझे या कुछ और ?
इनके नए नए बदलाव से जनता त्रस्त हो गई है।  

 

Exit mobile version