Indore :- दुबई से पेट में छुपाकर लाया आधा किलो सोना, डीआरआई की टीम ने किया गिरफ्तार

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- दुबई(Dubai) से पेट में छुपाकर सोना लाने वाले को डीआरआई(DRI) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। यह यात्री आधा किलो सोने को कैप्सूल में भरकर पेट में छुपा रखा था। दो कैप्सूल के भीतर सेमी-सॉलिड रूप में करीब आधा किलो सोना(Gold)  भरा था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है।

डीआरआई की जोनल यूनिट को सूचना मिली थी कि वह यात्री लगातार दुबई से इंदौर के बीच यात्रा कर रहा है। इस पर 26 जनवरी की रात टीम ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने पर चेकिंग की और उसे पकड़ा। संदिग्ध के पेट से दो कैप्सूल बरामद हुए।
युवक काफी शातिर है उसने सोने को सेमि सॉलिड के रूप में पहले कैप्सूल में भरा फिर भारत आया।

सोने को कैप्सूल में भरने की प्रक्रिया :-
सोने को एक्वेरेजिया नाम के केमिकल में घोला जाता, फिर इसका पेस्ट बनाकर कैप्सूल में भर दिया जाता है।
इस रूप में सोना मैटल डिटेक्टर की पकड़ में भी नहीं आता।

Exit mobile version